मोगा: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य गुरप्रीत सिंह इट्टांवाली ने गांव झंडेआना सरकी में बारिश के पानी से होने वाले नुकसान के कारण लोगों को होने वाली समस्याएं सुनी। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि आयोग अनुसूचित जातियों के लिए कल्याण के लिए प्रतिबद्द है। ऐसे में अनुसूचित जाति समुदाय को हर जरुरी सुविधा मिलेगी। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बारिश के पानी को तुरंत निकालने के आदेश भी दिए ताकि भविष्य में मानसून के मौसम में किसी को भी कोई आर्थिक नुकसान न उठाना पड़ जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी के कारण मकानों में होने वाले नुकसान के लिए उचित मुआवजा देने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को सूचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने शिक्षा विभाग को गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को दोबारा खोलने के आदेश भी दिए हैं। यह स्कूल बरसात के पानी के चलते बंद हो गए थे ताकि स्कूलों की पढ़ाई पर असर न पड़ पाए। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है इससे सभी वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। फिर भी यदि कोई विभाग जल निकासी के संबंध में लापरवाही बरतेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
गुरप्रीत सिंह ने गांव के लोगों को सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कहा और कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में सभी एक-दूसरे के साथ ही होने चाहिए। पंजाब सरकार और जिला प्रशासन उनकी हर मदद के लिए तैयार है। इस दौरान उनके साथ एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला, पीए हरजिंदर सिंह फिरोजशाह और सिविल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।