ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना की रोवर-रेंजर इकाई के 12 रोवर एवं रेंजर्स ने राज्य स्तरीय प्री रिपब्लिक डे कैंप में भाग लिया। यह शिविर शिमला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य प्रशिक्षण केंद्र, रिवालसर में आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को मार्च पास्ट, ड्रिल तथा स्काउटिंग की विभिन्न बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस कैंप में महाविद्यालय के रोवर गौरव, सोनू, शहबाज, कृष, टिंकू, ललित, कृष पटियाल तथा रेंजर तमन्ना, काजल, वंशिका, गुरविंदर और आरिश ने भाग लिया। जो विद्यार्थी इस परीक्षण में सफल होंगे, वे शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रोवर स्काउट लीडर डॉ. शाम सिंह बैंस ने बताया कि यह कैंप विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनकी उपलब्धि की सराहना की।उल्लेखनीय है कि यह राज्य स्तरीय प्री रिपब्लिक डे कैंप 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र, रिवालसर में आयोजित किया गया।