एक दर्जन से अधिक पीड़ित ,फायर ब्रिगेड टीमों ने बुझाई आग
ऊना/सुशील पंडित: ऊना के निकटवर्ती गांव टक्क, फतेहपुर व भदौडी सुबोबाना व समताना टक्का में शनिवार को अचानक खड़ी गेहूं में आग भड़क गई। फसलों में लगी आग चारों ओर फैल गई। जिसमें पीड़ितों की कमाई की फसल जल कर राख हो गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई। त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर ब्रिगेड टीमों ने मौका पर पहुंचकर 4 स्थानों पर लगी आग को बुझाया ओर साथ लगते गेहूं के खेतों व रिहायशी मकानों को सुरक्षित बचा लिया। टक्का में खेतों में खड़ी गेहूं में आग लगने से दर्जनों कनाल भूमि में फसल राख हो गई है।
पीड़ितों में हरजिंद्र सिंह, अमरजीत, रणजीत, बलविंदर, हजारा, गुरदयाल, सुरेंद्रपाल, वैष्णो देवी आदि है जबकि प्रीतम की करीब पांच क्विटल तूड़ी भी जल गई है वहीं गांव फतेहपुर में मोहिंदर सिंह व जैसी राम की भी गेहूं की खड़ी फसलें भी कनालों क्षेत्र में धू धू जल गई है। सुबोआना में दर्शन सिंह की गेहूं की खड़ी फसल भी जल गई। बक्शीश सिंह के सफेद के पेड़ जल कर राख हो गए। वही टक्का में जंगल में आग लगने से हजारों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन जयपाल शर्मा ने बताया कि फायर ब्रिगेड टीमों ने 4 स्थानों में लगी गेहूं की फसलों में आग को बुझा लिया गया ।