चंडीगढ़ः सेक्टर-45/46/49/50 चौक के पास कार सवार परिवार से चालान ना करने के एवज में 500 रुपये रिश्वत मांगने का पुलिस कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी हरकत में आ गए। जिसके बाद SSP ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रवीन को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, यह वीडियो हरियाणा कि जिले पंचकूला में रहने वाले एक ब्लॉगर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। पुलिसकर्मी रॉन्ग साइड से आने पर ब्लॉगर की गाड़ी रोकता है। ब्लॉगर रोड पर पानी भरे होने का हवाला देकर बचने की कोशिश करता है, लेकिन अंत में पुलिसकर्मी पैसे ले लेता है।
हालांकि, इसमें पुलिसकर्मी कहता सुनाई दे रहा है कि वह 500 रुपए की स्लिप दे रहा है। लेकिन, इस मामले में ट्रैफिक के DSP का कहना है कि चंडीगढ़ में स्लिप काटने का कोई झंझट नहीं है। यहां सभी चालान ऑनलाइन ही होते हैं। इसलिए, ट्रैफिककर्मी पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा हैकि डीएसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश ने वायरल वीडियो के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर एसएसपी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह को भेजी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ट्रैफिक ने सिपाही प्रवीन को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
जांच की जिम्मेदारी डीएसपी ट्रैफिक लक्ष्य पांडे को सौंपी गई है जो मामले में सिपाही से जल्द पूछताछ करेंगे। पुलिस के अनुसार कार सवार सेक्टर 45/46/49/50 चौक के पास स्लिप रोड को छोड़कर सीधे चौक से मुड़ गए थे। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक उन्हें स्लिप रोड से ही जाना चाहिए था। इसका उल्लंघन करने पर सिपाही प्रवीन ने उनकी कार रोकी थी। वीडियो में कार सवार यह कहते सुने जा सकते हैं कि बारिश के कारण स्लिप रोड पर पानी भर गया था इसीलिए उन्हें दूसरा रास्ता लेना पड़ा। उन्होंने यह कहा कि सामान्य रूप से वे ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करते हैं।
बातचीत के दौरान कार चालक ने कहा चलो छोड़ो, ज्यादा लंबा चौड़ा काम नहीं चाहिए। इसके जवाब में सिपाही प्रवीन ने कहा कि छोटा चालान कर देता हूं। जब कार चालक ने पूछा कि 50-100 रुपये का चालान है तो बताओ तो सिपाही ने कहा कि 50-100 रुपये का कोई चालान नहीं होता सबसे छोटा चालान 500 रुपये का है। इसके बाद सिपाही ने किसी को आवाज लगाई और कुछ देर के लिए वहां से चला गया। कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने चालक को गाड़ी निकालने के लिए कहा लेकिन चालक ने मना कर दिया।
बाद में कार चालक ने सिपाही प्रवीन को 500 रुपये थमा दिए। सिपाही ने पैसे लेते हुए कहा मैं स्लिप दे देता हूं। इस पर चालक ने कहा कि उन्हें स्लिप की जरूरत नहीं है। इसके बाद सिपाही पीछे की ओर पैदल चला गया और कार चालक वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक ने कैमरा लगा हुआ चश्मा पहन रखा था जिससे पूरी वीडियो रिकॉर्ड की। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। डीएसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश ने कहा कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सिपाही को सस्पेंड करने के लिए रिपोर्ट बनाकर एसएसपी ट्रैफिक को भेजी गई थी। सिपाही को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।