स्पोर्ट्सः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम को 5 मैचों की सीरीज के 5वें टी20 मुकाबले में 15 रन से हरा दिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया है।
मैच की शुरुआत भारत के लिए थोड़ी धीमी रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। गुनलन कमलिनि ने 12 और हरलीन देओल ने 13 रन का योगदान दिया। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बेहतरीन पारी खेलते 43 गेंदों में 68 रन बनाए और टीम को संभाला। अमनजोत कौर ने 21 और अरुंधति रेड्डी ने 23 रन जोड़कर भारत का स्कोर 175 तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से रश्मिका सेव्वांडी, चमारी अथापथु और कविशा दिलहारी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि निमशा मीपेज को एक विकेट मिला।
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। भारत के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। श्रीलंका की ओर से हसिनी परेरा ने 65 रन और इमेषा दुलानी ने 50 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं। श्रीलंका की पूरी टीम 160 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 15 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की T20I सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली।
तीसरी बार 5-0 से जीती सीरीज
टीम इंडिया ने किसी टी20 सीरीज को तीसरी बार 5-0 से अपने नाम किया है। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ किसी टी20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया था। यहीं नहीं श्रीलंका के खिलाफ ये भारतीय टीम की कुल 25वीं टी20 जीत है।