अमित धर्मकोटी करेंगे श्री कृष्ण का गुणगान, रात 12 बजे निकलेगी बाल कृष्ण की झांकी
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के धार्मिक स्थल सदाशिव मंदिर महादेव में 15 अगस्त की रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति और सदाशिव चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने कहा कि आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन, लीलाओं और उपदेशों का विशेष गुणगान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक अमित धर्मकोटी श्रीकृष्ण भक्ति के सुर बिखेरेंगे। भक्तिमय गीत-संगीत से वातावरण कृष्णमय होगा, जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो जाएंगे।
आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम में भक्तगण घर से मिश्री और माखन लेकर आएंगे, जो भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किया जाएगा। यह परंपरा श्रीकृष्ण के बाल रूप माखनचोर की लीलाओं की याद दिलाती है और भक्तों के हृदय में बचपन की सजीव झलक बिखेर देती है। सदाशिव मंदिर महादेव जो हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के रामगढ़ धार के ऊंचे टीले में एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, हर साल जन्माष्टमी पर विशेष सजावट और भव्य आयोजन के लिए जाना जाता है। इस बार भी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और झांकियों से सजाया जाएगा। विशेष रूप से भगवान कृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर देर रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मुख्य पूजा संपन्न होगी, जिसमें मंत्रोच्चारण, आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रसाद में माखन, मिश्री और पंचामृत का विशेष महत्व रहेगा। भक्तों के लिए बैठने और पूजा-अर्चना की उचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि हर व्यक्ति श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम में शामिल हो सके। सदाशिव चैरिटेबल ट्रस्ट और समूह ट्रस्टीज़ के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। सदाशिव महादेव मंदिर में होने वाला यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी मजबूत करता है।