AUS और ZIM टूर के लिए पाकिस्तान की ODI और T20I टीम का हुआ ऐलान, जिम्बाब्वे में नहीं खेलेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतररराष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाक के ये तीनों ही स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में चुने गए हैं, लेकिन उनका चयन जिम्बाब्वे टूर के लिए नहीं किया गया है। PCB बाबर, नसीम और शाहीन को आराम देना चाहती है जिस वज़ह से उन्होंने ये फैसला किया है। ये भी जान लीजिए कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें भी मैनेजमेंट ने आराम देने का फैसला किया है। हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया टूर और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पूर्व कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी तथा नसीम शाह की पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई। लेकिन, जिम्बाब्वे दौरे के लिए बाबर आजम, तेज गेंदबाजों शाहीन आफरीदी और नसीम शाह को आराम दिया गया है। ये तीनों इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *