New Zealand से Test Series हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास लेने का ऐलान

नई दिल्लीः टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ भारत में रणजी ट्रॉफी का नया सीजन खेला जा रहा है, इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 40 वर्षीय साहा ने 17 साल के बाद अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। इस तेजतर्रार विकेटकीपर ने 2007 में बंगाल के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया था और उन्होंने फैसला किया है कि उनका आखिरी मैच भी अपने राज्य के लिए होगा। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मौजूदा सीजन के खत्म होने के बाद साहा क्रिकेट छोड़ देंगे और अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे।

साहा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी सीजन होगा। रिटायर होने से पहले मैं बंगाल के लिए आखिरी बार खेलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं रिटायर होने से पहले सिर्फ रणजी ट्रॉफी खेलूंगा। आइए इस सीजन को यादगार बनाएं!” रिद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। 40 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रिद्धिमान ने 1353 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 9 वनडे मैचों की 5 पारियों में इस खिलाड़ी ने 41 रन बनाए थे। इसके अलावा साहा ने 138 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। जिसमें उनके नाम 14 शतक और 43 अर्धशतक के साथ 7013 रन दर्ज हैं।

बात अगर उनके आईपीएल करियर की करे तो रिद्धिमान साहा पिछले तीन सालों से गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आईपीएल 2024 के बाद इस खिलाड़ी पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था। हालांकि इस मैच में रिद्धी ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए थे और 6 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए थे। रिद्धिमान साहा ने आईपीएल में 170 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 2934 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल इतिहास में रिद्धि ने 296 चौके और 87 छक्के लगाए हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *