नई दिल्ली: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मुकाबला नहीं हारा। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतते ही स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। यह दोनों दिग्गज प्लेयर्स अब भारत के लिए क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। अब दोनों ही खिलाड़ियों की टीम में जगह भरना आसान नहीं होगा। लेकिन भारतीय टी20 टीम में 2 प्लेयर्स मौजूद हैं, जो रोहित-विराट की जगह ओपनिंग कर सकते हैं।
यूवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ खेलने का मोका नहीं मिला। जायसवाल विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं।
दुसरी ओर शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड में चांस नहीं मिला था। वह रिजर्व प्लेयर्स में शामिल थे। लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर थे। गिल के पास स्ट्रोक की भरमार है और वह किसी भी मैदान पर रन बना सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में ओपनिंग करते हुए कई अहम पारियां खेली हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाते हैं। ऐसे में ये दोनों प्लेयर्स रोहित-विराट की जगह ओपनिंग करने के बड़े दावेदार हैं।