रोपड़ः श्री चमकौर साहिब के गांव जसड़ों के एक युवक की न्यूजीलैंड में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 46 साल के संदीप सिंह जसड़ों के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार संदीप सिंह जसड़ों रोज़ाना की तरह काम पर जा रहे थे कि रास्ते में हुए सड़क हादसे ने उनकी जान ली। जैसे ही संदीप सिंह जसड़ों की मौत की खबर गांव जसड़ों और चमकौर साहिब पहुंची तो इलाके में माहौल गमगीन हो गया।
संदीप सिंह श्री चमकौर साहिब में युवाओं को खेलों की ओर उत्साहित करने के लिए लगातार कबड्डी कप कराते थे, जिसके कारण उन्हें इलाके में खेल प्रमोटर के रूप में जाना जाता था। इस दुखद खबर के कारण इलाके में शोक की लहर है। बतादें कि संदीप सिंह का अपने गांव और दोस्तों के साथ गहरा रिश्ता था। वह कुछ समय पहले ही अपने एक करीबी दोस्त के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पंजाब आए थे।
खुशियों भरे पल बिताने के बाद वह 13 दिसंबर को ही वापस न्यूजीलैंड लौटे थे, पर किसी को नहीं पता था कि यह उनके परिवार और मित्रों से आख़िरी मुलाकात होगी। संदीप के जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इलाके के निवासियों ने बताया कि वे बहुत ही शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे। इस खबर ने न केवल परिवार बल्कि पूरे पंजाबी समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।