कोलकाताः पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष के मुताबिक खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनसे खेल मंत्रालय की जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। बिस्वास ने राज्य सरकार द्वारा कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के GOAT टूर कार्यक्रम के दौरान हुई अराजक घटनाओं की जांच के आदेश के बाद इस्तीफा दिया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे हस्तलिखित पत्र में बिस्वास ने कहा कि वे घटना की “स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच” सुनिश्चित करने के लिए पद छोड़ रहे हैं। मंत्री को इस अराजकता के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।बता दें कि अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के बहुचर्चित दौरे के दौरान कोलकाता स्टेडियम में फुटबॉल प्रशंसकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया था। खबरों के मुताबिक, मेसी ने कथित तौर पर कुप्रबंधन के कारण मैदान पर केवल 10 मिनट बिताने के बाद स्टेडियम छोड़ दिया, जिससे टिकट के लिए भारी रकम चुकाने वाले कई प्रशंसक नाराज और निराश हो गए।
वहीं, लियोनेल मेस्सी इवेंट में अफरा-तफरी और तोड़फोड़ के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने DGP राजीव कुमार, बिधाननगर के CP मुकेश कुमार, युवा मामले और खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इवेंट के दिन अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों में कथित लापरवाही के लिए DCP अनीश सरकार (IPS) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
इस मामले की पूरी जांच के लिए IPS अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। इस घटना के बाद, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगी और कहा कि वह तोड़फोड़ से “बेहद दुखी और स्तब्ध” हैं। हालांकि, भाजपा ने उन पर “मगरमच्छ के आंसू बहाने” का आरोप लगाया और इस घटना को पश्चिम बंगाल और फुटबॉल दोनों का “अपमान” बताया। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने इस अराजकता के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।