ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के कुटलैहड़ में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पिछली सरकार में मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर ने शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के समय कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों का ही फल है कि हिमाचल प्रदेश खेल जगत में नए नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों के 288 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कंवर ने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और खेलों को बढ़ावा देने में मदद करता है।
