नई दिल्ली : तेज रफ्तार की वजह से अकसर हादसे होते रहते है। कई बार इन हादसों में जानी नुकसान भी हो जाता है। ऐसा ही मामला रायबरेली से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार का तांडव देखने को मिला। जानकारी के अनुसार यूपी के रायबरेली जिले में बीती रात तेज रफ्तार कार ने प्रयागराज हाईवे पर हिट-एंड-रन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा सहित 4 अन्य घायल हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ये दुर्घटना बुधवार रात रायबरेली शहर के प्रगतिपुरम के पास हुई जब एक तेज रफ्तार कार ने दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। वायरल वीडियो में दरवाजा खुली एक कार को तेजी से भागते हुए दिखाया गया है, जबकि दो बाइक सवार हाईवे के किनारे गिर गए थे और कुछ स्थानीय लोग भाग रही कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल ले गई।
बताया जा रहा कि डाक्टरों ने 67 वर्षीय एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। इस घटना में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अभिजात मिश्रा और उनके साथी भानु तिवारी भी घायल हो गए। एसएचओ राजीव सिंह ने बताया कि कार को हिरासत में ले लिया है और चालक की तलाश शुरु कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।