बाड़मेर : जिले के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-68 पर महादेव पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। यह हादसा शनिवार देर रात करीब 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद एसपी नरेंद्र सिंह मीना समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से साइड में करवाया।
पुलिस ने बताया कि गत रात को हैलीबर्टन कंपनी में कार्यरत विल्सन गोनसाबे (54) निवासी पालघर महाराष्ट्र, निखिल दुबे निवासी यूपी, कंचल सोनी (22) निवासी अहमदाबाद तीनों कार में सवार होकर कंपनी के यार्ड जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-68 पर आगे चल रहे ट्रक के अंदर इटियोस कार घुस गई। धमाके की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप और आसपास के लोग भागे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तीनों को कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंचे।
घटना स्थल का निरीक्षण कर हादसे के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। वहीं घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। सदर थाने के एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। कार सवार बाड़मेर शहर से हैलीबर्टन के यार्ड जा रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ।