जबलपुरः एमपी के जबलपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार बरगी नदी में जाकर गिरी। जिससे दो युवकों के लापता होने की खबर सामने आई है। वहीं दो दोस्तों को तैरना आता था जिससे उनका बचाव हो गया। वहीं लापता युवकों की तालाश के लिए एसडीईआरएफ और पुलिस की टीमें रेस्क्यू चला रही है। यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है।
जानकारी अनुसार जबलपुर में रहने वाले चार युवक किसी काम से सिमली गांव में कार से जा रहे थे, मझगवां के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर बरगी नहर में जाकर गिरी। हादसे में कंचनपुर के रहने वाले शुभम और अनु अंसारी बाहर सुरक्षित निकल आए, लेकिन उनके दोस्त शकील और अंकित कार में ही फंसे रह गए थे। बुधवार की सुबह एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार को पानी में से निकाला, लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है। अभी बोट के जरिए युवकों की तलाश की जा रही है।