जालंधर, ENS: मैक्लोडगंज में गर्मी की छुट्टियां बिताकर जालंधर लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार आदमपुर के गांव कठार के पास खड़े ट्राले में टकरा गई। हादसा सोमवार को शाम करीब 4 बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि खड़े ट्राले को कार 15 मीटर दूर तक धकेलते हुए ले गई। हादसे में अध्यापक रुपिंदर सिंह निवासी बेअंत नगर, रामामंडी, जालंधर की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पत्नी नेहा व 12 साल की बेटी को मामूली चोटें लगी हैं। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले दाखिल करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहले घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्राले वाला पानी पीने के लिए रुका था, उसने ट्राले को साइड पर खड़ा किया था।
तभी तेज रफ्तार कार पीछे से आई और खड़े ट्राले में टकरा गई। हादसे के बाद कार का स्पीडो मीटर 100 पर अटक गया। जानकारी के अनुसार मृतक रुपिंदर सिंह पेशे से अध्यापक हैं। वे गर्मी की छुट्टियों के लिए परिवार के साथ मैक्लोडगंज गए थे। वहां से वह वापस लौट रहे थे तो हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।