रांचीः रेलवे ने धनबाद होकर श्रीगंगानगर से कोलकाता के बीच एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से 5 मार्च को चलेगी और वापसी में कोलकाता से 9 मार्च को खुलेगी। इसमें सिर्फ स्लीपर क्लास के कोच होंगे। वहीं, शुक्रवार को 12177 हावड़ा-मथुरा, 12323 हावड़ा-बाड़मेर और 12496 कोलकाता-बीकानेर रद्द रहेंगी। लिंक रेक के अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेन संख्या 12875 पुरी–आनंद विहार एक्सप्रेस वाया मुरी 28 फरवरी को पुरी से रद्द रहेगी।
इधर, श्रीगंगानगर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन बीकानेर, जयपुर, मथुरा, आगरा, टूंडला, कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, गया, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान के रास्ते होगा। ट्रेनों में अभी दोनों तरफ से सीटें उपलब्ध हैं।
कोलकाता-श्रीगंगानगर स्पेशल 9 को दोपहर 3:05 पर पहुंचेगी धनबाद
यह ट्रेन धनबाद से कोलकाता के बीच की दूरी 12 घंटे में तय करेगी। 04731 श्रीगंगानगर-कोलकाता स्पेशल 5 मार्च को श्रीगंगानगर से रात 11:00 बजे खुलेगी। 7 मार्च की रात 8:40 पर धनबाद होते 8 मार्च की सुबह 8:50 पर कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में 04732 कोलकाता-श्रीगंगानगर स्पेशल 9 को कोलकाता से सुबह 9:05 में खुल दोपहर 3:05 पर धनबाद पहुंचेगी।