ऊना/सुशील पंडित: समेकित बाल विकास परियोजना ऊना द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के तहत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को परियोजना के अरनियाला वृत्त के तहत अपर कोटला कलां के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वृत पर्यवेक्षक वीना रानी ने की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषक तत्वों से परिपूर्ण व्यंजन बनाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया।
इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को पोषण माह के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषक आहार की जानकारी दी गई। इस मौके पर पोषण के पांच सूत्र जिनमे सुनहरे 1000 दिन, एनीमिया, डायरिया, स्वच्छता और पौष्टिक आहार पर विशेष रूप से बल दिया गया। पोषक आहार में विशेष रूप से हरी पत्तेदार सब्जियां और मौसमी फलों का सेवन करने की सलाह दी गई। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं,धात्री माताओं और नवजात शिशुओं के पोषण पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। आयरन फोलिक एसिड के साथ-साथ मिनरल्स युक्त आहार लेने की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही।