ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना की सभी ग्राम पंचायतों में 15 दिसंबर को नशा निवारण विषय पर विशेष ग्राम सभाएँ आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य जिले में बढ़ते नशे, विशेषकर चिट्टा के प्रकोप को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर प्रभावी जागरूकता अभियान चलाना और ठोस कार्य योजना तैयार करना है। ग्राम सभाओं में प्रत्येक परिवार को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने, तंबाकू के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने तथा अन्य सभी प्रकार के नशों की रोकथाम के लिए सामूहिक रणनीति पर बल दिया जाएगा।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 5 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम, 1997 के नियम 9(2) के तहत विशेष बैठकों के आयोजन के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने ग्राम सभा के सभी सदस्यों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथि को इन विशेष बैठकों का आयोजन सुनिश्चित करते हुए नशामुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।