ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले शहरी निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति(प्रीव्यू कॉपी) तैयार कर दी गई है। यह प्रति नगर निगम ऊना कार्यालय में सभी हितधारकों एवं नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी।
नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने नगर निगम वासियों से अपील की है वे 1, 3 और 4 अक्तूबर को आयोजित बैठकों में भाग लेकर अपने-अपने वार्ड अथवा मतदान केंद्र से संबंधित मतदाता सूची का ध्यानपूर्वक निरीक्षण करें। यदि किसी वार्ड में किसी पात्र मतदाता का नाम छूट गया हो अथवा गलत प्रविष्टि दर्ज हो गई हो, तो नागरिक बैठक के दौरान अपने सुझाव दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी सुझाव बैठक की कार्यवाही में शामिल किए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने प्रतिभागियों से आहवान किया कि बैठक के उपरांत कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर अवश्य करें।