ऊना/ सुशील पंडित: आज चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के तत्वावधान में “लोकतंत्र में मत का महत्व” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने अपने प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक संबोधन में मताधिकार के ऐतिहासिक, सामाजिक और राजनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान की शक्ति, लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं की भूमिका तथा जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रोफेसर निकिता गुप्ता, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के अध्यक्ष दिव्यांशु शर्मा, उपाध्यक्ष तन्वी, महासचिव पायल शर्मा, सहसचिव शगुन तथा कोषाध्यक्ष वरुण सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की टीम और महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय रहे।