ऊना/सुशील पंडित: ग्राम पंचायत झलेड़ा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कैम्प आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने की। शिविर में ग्राम पंचायत झलेड़ा के अलावा ग्राम पंचायत लाल सिंगी, रैन्सरी व टक्का को भी शामिल किया गया।
एसडीएम ने बताया कि इस मौके पर 2 खानगी तकसीम व 26 इंतकाल के मामले दर्ज किए गए तथा विकास खंड ऊना के तहत 15 प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 63 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांचा गया तथा 25 व्यक्तियों के शुगर टैस्ट किये गये। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा 01 पानी का सैम्पल लिया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्कीमों के बारे जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।