ऊना/सुशील पंडित: सुशासन सप्ताह के तहत शुक्रवार को बंगाणा उपमंडल की टिहरा पंचायत में एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में टिहरा पंचायत के लोगों द्वारा 25 समस्याएं आई जिसमें से 12 का मौके पर ही निवारण किया गया तथा शेष को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द से हल करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में तीसरा विशेष शिविर 24 दिसम्बर को जोल पंचायत में आयोजित होगा।
इस अवसर पर बंगाणा विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक भी उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा में बिजली, पानी व सड़क जैसी समस्याओं का ब्यौरा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को तुरंत लोगों के लंबित पडे़ मामलों को यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कांग्रेस ब्लाॅक समिति के अध्यक्ष राम आसरा, ब्लाॅक कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, टिहरा की प्रधान सुनीता कुमारी, पूर्व प्रधान अजय कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।