चंडीगढ़ः पंजाबी गायक व अभिनेता अमरिंदर गिल की आगामी फिल्म Chal Mera Putt-4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं इस फिल्म में पाकिस्तानी कॉमेडियन व अभिनेता इफ्तिखार ठाकुर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इफ्तिखार ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पंजाबी इंडस्ट्री को लेकर विवादित बयान दिए थे। जिसके बाद अब इफ्तिखार ठाकुर की इस फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में उसके सीन काटकर बड़ा झटका दिया गया है। जारी हुए ट्रेलर में अन्य पाकिस्तानी कलाकार जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन इफ्तिखार ठाकुर के रोल को इतनी तवज्जो नहीं दी गई।
गौर हो कि पिछले तीन पार्ट्स में फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ सुपरहिट साबित हुई थी। जिसके बाद अब इस फिल्म का चौथा पार्ट का ट्रेलर रिलीज हुआ है। पूरे ट्रेलर में इफ्तिखार ठाकुर के महज 5 सीन रखे गए हैं। यहीं नहीं, इफ्तिखार ठाकुर का एक ही बयान आखिरी में रखा गया है। खास बात यह है कि बयान के बाद की उनका एक बेइज्जती वाला सीन रखा गया है। इस सीन में ठाकुर को कहा जाता है कि “तुम में गैरत और छित्तरों की कमी है।” यह लाइन न सिर्फ उनके किरदार बल्कि उनकी छवि पर भी तंज कसती हुई प्रतीत होती है। बता दें कि इफ्तिखार ठाकुर लगातार पंजाबी इंडस्ट्री को लेकर गलत बयानबाजी करते आ रहे है।
बता दें कि पहले इफ्तिखार ठाकुर को इस फिल्म सीरीज का एक महत्वपूर्ण चेहरा माना जाता था। मगर, इस बार लगता है कि उनकी भूमिका को कम कर एक संदेश देने की कोशिश की गई है कि अब उनके बिना भी यह सीरीज आगे बढ़ सकती है। दरअसल, इफ्तिखार ठाकुर ने एक यह विवादित बयान यह भी दिया था कि पंजाबी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना नहीं चल सकतीं। पंजाबी इंडस्ट्री की 300 से 350 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट हमारे कलाकारों पर है। ‘चल मेरा पुत्त’ का चौथे पार्ट के आयोजकों की ओर से इसकी रिलीज डेट 1 अगस्त निर्धारित कर दी गई है। मगर, अभी भी भारत में इसके प्रदर्शन को लेकर मामला सेंसर बोर्ड में फंसा हुआ है। अभी तक फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से मंजूरी नहीं मिली है।