बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी इकाठा करने के आदेश
बद्दी/सचिन बैंसल : पुलिस जिला बददी की मासिक अपराध पुलिस अधीक्षक सभागार बददी में जिला पुलिस कप्तान विनोद धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें जहां लंबित मामलों पर चर्चा हुई वहीं अपराधों पर नकेल कसने के निर्देश जिले के अधिकारियों को दिए गए। पुराने मामलों को शीघ्रता से हल करने के लिए नई ऊर्जा से काम करने की सलाह एसपी बददी ने कदी।
इस बैठक में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डी.एस.पी अभिषेक और थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल (मानपुरा), निरीक्षक राकेश रॉय (नालागढ़), निरीक्षक देव राज (बददी), उप-निरीक्षक चमन लाल (बरोटीवाला), उप निरीक्षक सुशील धीमान (महिला थाना) व सहायक उप निरीक्षक धनवीर सिंह (रामशहर) और अन्य पुलिस इकाई प्रमुखों ने हिस्सा लिया । बैठक में गंभीर अपराधों और अनसुलझे मामलों की समीक्षा की गई वहीं विगत माह में हुए गंभीर अपराधों और अनसुलझे मामलों की प्रगति पर चर्चा की गई व त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए गए । एसपी बददी विनोद धीमान ने कहा कि नशा तस्कारों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा और पुलिस जिला बद्दी में चल रहे नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा की गई ।
चिटटे जैसे नशे को लेकर जन जागरूकता अभियान को तेज करने पर जोर दिया गया और पंचायतों के माध्यम से नशा उन्मूलन की बात दोहराई गई। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता जताई गई वहीं विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए । एसपी ने पुलिस जिला के बददी के अपनी अधीनस्त अधिकारियों को साफ कहा कि जिन मुकदमों में जांच लंबित है, उन्हें जल्द निबटाया जाएगा ताकि लोगों को सुलभ प्रारंभिक न्याय मिल सके। थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र से जुड़े राज्य की पुलिस से परस्पर संबंध स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए । आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर भी विचार मंथन हुआ। बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी इक_ा की जाएगी ताकि उनको गृह विभाग के आदेशानुसार तीन माह तक जेल में रखने की कार्यवाही हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने की अपील की । यह बैठक पुलिस जिला बद्दी में अपराधों के नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।