पूर्वी चम्पारणः पूर्वी चम्पारण के सुगौली थाना क्षेत्र में के अंतगर्त आते इलाके में सोयाबीन तेल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर बंगरा गांव के पास ट्रैक्टर को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग पहुंचे, जहां चालक को बचाने की जगह लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर कोलकाता से कच्चा सोयाबीन तेल लेकर बीरगंज (नेपाल) जा रहा था।
#soybeans #Oil #tanker #overturned, people started competing to loot it, watch video#twitterclarets #twitterclarets #twitterblades #VIDEO #viralvideo #Punjab #FlipkartSASALELE #RealActivNoAddedSugar #JacquelineFernandez pic.twitter.com/8SIQ876zAc
— Encounter India (@Encounter_India) May 2, 2025
घटना की जानकारी देते हुए चालक मोहम्मद शाजिद खान ने बताया कि सामने से आ रही ट्रैक्टर को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी, जिससे टैंकर नियंत्रण खो बैठा और खेत में जाकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें से तेल का रिसाव शुरू हो गया। इस हादसे में टैंकर चालक को हल्की चोटें भी लगी है, लेकिन चालक की मदद की जगह लोग तेल लूटने में व्यस्त दिखे। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को लगी, लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा, गैलन और बोतल लेकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और खुलेआम तेल लूट शुरू हो गई। तेल लूट की होड़ ऐसी थी कि लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहे। कोई बाल्टी में भर रहा था तो कोई बोतलों में। धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और भीड़ लगातार बढ़ती गई। सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तेल लूटने वालों को भगाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को तितर-बितर किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।