अमृतसर: बरसात के कारण भरे छप्पर ने अजनाला के गांव महलांवाला में एक परिवार की खुशियां छीन लीं। दो भाई बाइक पर सवार होकर मां को लेने जा रहे थे कि गलती से ओवरफ्लो हो चुके छप्पर में गिर पड़े। हादसे में एक भाई बाल-बाल बच गया, जबकि दूसरा 17 वर्षीय आरियन नामक युवक लापता हो गया, जिसकी तलाश गोताखोरों द्वारा लगातार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई अपनी मां को लेने मोटरसाइकिल पर निकले थे।
गांव के मुख्य रास्ते पर भारी बरसात के कारण छप्पर ओवरफ्लो हो चुका था और उसका पानी सड़क पर फैल गया था। इसी कारण उन्हें यह अंदाज़ा नहीं हो सका कि सड़क के नीचे छप्पर है और वे सीधे उसमें गिर गए। हादसे में आरियन का बड़ा भाई किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन आरियन पानी में डूब गया और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। गाँव के लोगों की सूचना पर प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली।