बलौदाबाजारः जिले में कलयुगी बेटे द्वारा घिनोनी वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। एक बेटे द्वारा अपने दिव्यांग पिता को 15 बार चाकू मारा गया। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बेटा बाइक से दुकान में घुसकर पहले तो तोड़फोड़ करता है फिर मना करने पर पिता को मारता है। इस दौरान बुजुर्ग चिल्लाता रहा, लेकिन बेटा वार करता गया।
जानकारी मुताबिक, आरोपी बेटा अमरजीत पहले शिक्षाकर्मी था, उसकी गुस्से वाली प्रवृत्ति के कारण उसकी नौकरी छूट गई थी। अपनी नौकरी चली जाने के पीछे वह अपने पिता को इसका दोषी ठहराता था। घटना दौरान भी वह इसी बात को लेकर पिता को मार रहा था और कह रहा था कि, उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी..और जानलेवा हमला कर दिया।
चाकूबाजी में नरेंद्र सिंह चावला (75) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वे घटना स्थल पर ही पूरी तरह से लहूलुहान हो गए थे। जानकारी लगते ही छोटे बेटे ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।