नई दिल्लीः पाकिस्तान युवक की एक दिल छू लेने वाली वीडियो सामने आई है, जो कि इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, इस वीडियो को लेकर युवक का कहना है कि वह अपनी मां की दूसरी शादी करवा रहा है, ताकि पूरी जिंदगी अपने बेटे की परवरिश में लगाने वाली मां जीवन में दोबारा प्यार पा सके। बेटे द्वारा मां की शादी करवाने वाले वायरल वीडियो को लेकर लोगों द्वारा खूब सहारना की जा रही है। दरअसल, सोशल मीडिाय पर सांझा किए गए एक इमोशनल वीडियो में अब्दुल अहद ने अपनी मां के साथ बिताए कई अनमोल पलों को शेयर किया है।
बेटे ने करवाई मां की दूसरी शादी, जानिए पूरी कहानी
more info :https://t.co/d5EhCbU8nk #MotherSonStory #Kalki2898AD #GoldRate #BiggBoss18 #SonArrangesMothersSecondMarriage #ShockingStory pic.twitter.com/q1fKHe4XpF
— Encounter India (@Encounter_India) December 31, 2024
इसी के साथ ही उसने अपने मां के निकाह की वीडियो क्लिप भी शेयर की है। अब्दुल ने वीडियो में बताया है, “मेरी मां ने हमारी देखभाल और परवरिश के लिए अपने जीवन के 18 साल कुर्बान कर दिए। मैंने भी उन्हें एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, जितनी मैं कर सकता था। लेकिन मुझे लगता है कि वह एक शांतिपूर्ण जीवन की हकदार थीं, इसलिए एक बेटे के रूप में, मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया। मैंने 18 साल बाद प्यार और जिंदगी में दूसरा मौका पाने के लिए अपनी मां को सपोर्ट किया।”
वीडियो में अब्दुल और उसकी मां की मजबूत बॉन्डिंग दिखाई दे रही है। निकाह के बाद सब एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं। अब्दुल ने एक अन्य पोस्ट मां के निकाह की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “झिझक के कारण मुझे अपनी मां की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया वह वाकई अभिभूत करने वाला है। मैंने अम्मा को बताया कि कैसे आप लोगों ने हमारे फैसले की सराहना की और उसका सम्मान किया।
हम दोनों आपके आभारी हैं। मैं हर मैसेज और कमेंट का जवाब तो नहीं दे सकता लेकिन प्लीज यह मान लें कि हर एक मैसेज-कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है।” अब्दुल की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स उसकी प्रोग्रेसिव सोच और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने के साहस की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा तुम्हारे जैसी हिम्मत होनी चाहिए। इसी के साथ ही उसकी मां को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
