उदयपुर : जिले के घंटाघर थाना क्षेत्र में सुबह सनसनीखेज वारदात हो गई। मामूली कहासुनी के बाद एक बेटे ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। गुस्साए बेटे ने पिता पर कैंची से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। पिता के सीने, कंधे और पेट पर कई गहरे घाव हो गए और तेजी से खून बहने लगा। चिल्लाने की आवाज आने पर पड़ौसी दौड़कर आए। घर में देखा को बुजुर्ग लहुलुहान पड़ा था और पास में ही उसका बेटा खड़ा गुस्से में तिलमिला रहा था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को कॉल करके मौके पर बुलाया।
सूचना मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के जरिए घायल व्यक्ति को तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि सतीश जैन नामक युवक से सुबह अपने घर पर ही किसी बात को लेकर पिता से बहस हो गई। इस दौरान सतीश तैश में आ गया और अपने पिता पर टूट पड़ा। सतीश ने अपने पिता के गले और सीने पर कई बार वार किए जिससे तेजी से खून बहने लगा। सारे कपड़े खून से सन गए लेकिन बेरहम औलाद को पिता पर जरा भी रहम नहीं आया।
घंटाघर थाना प्रभारी ने बताया कि पिता पर हमला करने वाले सतीश जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। प्रारम्भिक पूछताछ में यह पता चला है कि मामूली कहासुनी के बाद सतीश जैन तैश में आ गया था। गुस्से में उसने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है और हमला करने वाले सतीश जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।