छत्तीसगढ़ः रायपुर में एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी है। आरोपी की पहचान राहुल साहू के रूप में हुई है। पिता संतोष साहू बाइक खरीदने को लेकर नाराज था और उसने बाइक में तोड़फोड़ की थी। पिता बेटे से अक्सर शराब पीने के लिए पैसों की मांग करता था। पैसा न देने और सेकंड हैंड बाइक खरीदने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। गुस्से में आकर बेटे ने पिता के पीठ, सीने और पेट पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पिता की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
घटना गुरुवार शाम की है। जब बेटा काम से वापस लौटा तो उसका पिता से विवाद हो गया।विवाद के दौरान बेटे ने घर में रखे हंसिया से पिता पर वार कर दिया। हंसिया पिता के पीठ, सीने और पेट पर लगा। हथियार लगते ही पिता बुरी तरह लहुलुहान हो गया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। फिर पिता को CHC नावापारा में भर्ती किया गया। पुलिस को सूचना दी गई।