दो दिवसीय दंगल में पहलवानों ने दिखाए जौहर
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला के निकटवर्ती गांव पंजाबर में लखदाता पीर को समर्पित विशाल दंगल सुप्रसिद्ध पहलवान सोमबीर रोहतक के नाम छूटा। दंगल में देश विदेश के नामी पहलवानों ने अपने जोहर दिखाए। ओर दाव पेच लगाकर एक दूसरे पहलवान की पीठ लगाकर विजयी खिताब जीते। विशाल दंगल में सैकड़ों कुश्तियां हुई। जिनमें तीन बड़ी कुश्तियाँ नामी पहलवानो के बीच लड़ी गई।
ऊना केसरी का खिताब मुनीश हरोली ने दीपू को हराकर जीता। अमित चंडीगढ़ ने शकीब नूर उतर प्रदेश को हराकर छोटी माली जीती। बड़ी माली सोमबीर ने काला दिल्ली की पीठ लगाकर जीती। दंगल कमेटी की ओर से समाजसेवी रणजीत राणा व अन्य ने विजेता उपविजेता पहलवानों को नकद राशि ब आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया गया।