प्रयागराजः जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक आर्मी जवान ने अपनी 17 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी और शव एक बाग में दफना दिया। दरअसल, फौजी की शादी होने वाली थी। प्रेमिका अपने साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी जिसके चलते फौजी ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसने 10 नंवबर को अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और पूरे दिन साथ में घूमते रहे।
शाम को फौजी प्रेमिका को एक बाग में ले गया और वहीं उसका पहले दुपट्टे से गला दबाया और बेसुध होने पर उसे चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी शव को गड्ढे में दफनाकर भाग निकला। पुलिस ने छात्रा की लाश बीते दिन बरामद की। छात्रा के बैग से सिंदूर की डिब्बी मिली थी। पुलिस ने आज हादसे को ट्रेस करते हुए आरोपी फौजी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इतना कॉन्फिडेंट था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा, इसलिए वह कहीं भागा नहीं था।

जानकारी मुताबिक, आरोपी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक (26) थरवई के कुसुमगुर गांव का रहने वाला है। वह सेना में नायक है। इस समय उसकी तैनाती पटियाला में थी। छात्रा साक्षी उसे जून 2025 से जानती थी और दोनों में प्रेम संबंध थे। साक्षी बनकट इस्माइल गंज सोरांव की रहने वाली थी। वह 2022 से शहर के कैंट में अपने फूफा के घर रहती थी। जीजी आईसी कटरा में इंटर की छात्रा थी। इंस्टाग्राम से दोनों संपर्क में आए थे। छात्रा कैंट में अपने फूफा के घर रहकर पढ़ाई करती थी। रास्ते में आते-जाते वह उससे मिलता था।
इधर, हर्षवर्धन की शादी तय हो गई थी। 30 नवंबर को बारात जानी थी। इसलिए फौजी ने छात्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी। छात्रा को जब शादी की बात पता चली तो उसने विरोध किया और कहा कि वह शादी नहीं करने देगी। अगर उससे शादी नहीं की तो पुलिस में शिकायत करेगी। यह सुनकर आरोपी ने हत्या को अंजाम देने का प्लान बनाया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी फौजी दीपक ने बताया कि 9 नवंबर को वह छुट्टी लेकर आया था। कई बार छात्रा को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी जिसके चलते उसे रास्ते से हटाने की सोची। घटना से एक दिन पहले रात भर उससे वॉट्सऐप पर बातें की। कहा कि 10 नवंबर को वह मंदिर में शादी कर लेंगे। घटना वाले दिन छात्रा सुबह 8 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली। रास्ते में बालन चौराहे के पास उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। दिन भर उसे कंपनी गार्डन में घुमाया। शाम के 5 बजे के करीब उसे थरवई में लखरांवा गांव में एक बाग में ले गया। इसके बाद उसका पहले दुपट्टे से गला कस दिया। बेसुध होने पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसने एक दिन पहले ही इस घटना की प्लानिंग कर ली थी। घटना वाले दिन छात्रा सिंदूर की डिबिया लेकर आई थी और जिद कर रही थी कि वह उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी करे। उधर जांच में अभी सामने आया कि इससे पहले एक शादी में चोरी के मामले में भी उसका नाम आया था। हालांकि उस मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था।
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आरोपी ने घटना के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की। उसके पास छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड था। इसके सहारे उसने चैट भी डिलीट कर दी। उसने ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट नहीं की। ब्राउजर हिस्ट्री चेक करने पर पता चला कि उसने घटना के बाद इंटरनेट पर यह सर्च भी किया था कि मोबाइल की चैट कैसे डिलीट करें। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि घटनास्थल उसके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। वह उस स्थान को अच्छी तरीके से जानता था। इसीलिए उसने छात्रा की हत्या करने के लिए उस स्थान को चुना।
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि घटना में छात्रा के गायब होने के अगले दिन उसका बैग बरामद हुआ था। इस बैग में एक किताब मिली जिस पर आरोपी दीपक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। यही क्लू इस घटना के खुलासे के लिए निर्णायक साबित हुआ।
