मिशन रोजगार की मुहिम के तहत यह 13वां मेला-कश्मीर ठाकुर
बद्दी: मिशन रोजगार हिमाचल के तहत अब अगला रोजगार बिलासपुर में 11 मई को आयोजित किया जाएगा। हिमालया जनकल्याण समिति की बददी में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ साथ जॉब प्लेसमेंट एजेेंसियों ने भाग लिया। रोजगार मेले का आयोजन आयोजन नगर परिषद बिलासपुर के प्रथम तल के सभागार में किया जाएगा। लघु उद्योग संघ के राज्याध्यक्ष अशोक राणा व मिशन रोजगार बिलासपुर इकाई के प्रभारी कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे बिलासपुर जिले के बेरोजगारों व जरुरतमंद युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा।
इसमें बी.टेक डिप्लोमा, आईटीआई, 12वीं व दसवीं पास व बी.फार्मा से संबधित कोर्स वाले युवाओं का पंजीकरण कर उनको उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलाया जाएगा। जिला बिलासपुर मिशन रोजगार के प्रभारी कश्मीर सिंह ठाकुर व सह प्रभारी सुनील शर्मा बशिष्ठ ने बताया कि इस रोजगार मेले में जो भी शिक्षित, अल्प शिक्षित व डिप्लोमा होल्डर व आईटीआई शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा है उनका साक्षात्कार लेकर उनको योग्यतानुसार रोजगार दिलाया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियां आएंगी जिनमें ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, कॉस्मेटिक, सिक्योरिटी, टेलीकॉलिंग व फूड आदि शामिल है। प्रदेशाध्यक्ष लघु उद्योग संघ अशोक राणा और महासचिव अनिल मलिक और हिमालया एनजीओ की उपाध्यक्ष डिंपल परमार ने कहा कि कि आजकल के युवा नौकरी के अभाव में नशे की चपेट में आ रहे हैं, तो उनको एक अच्छा संदेश आएगा कि वह घर से निकलकर शहर की तरफ कंपनी में प्राइवेट नौकरी भी कर सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
हिमालया एनजीओ की रोजगार प्रभारी डिंपल परमार ने बताया कि हमारा एकमात्र मकसद है हिमाचली युवाओं व उद्योगों के बीच कडी के रुप में काम करना। युवाओं को पता नहीं होता कि बीबीएन औद्योगिक सिटी में कहां रोजगार है और उद्योगों को अपने हिसाब से हिमाचली युवा नहीं मिलते और इसी परिपेक्ष्य को सामने रखकर हमें यह मुहिम शुरु की है और अब तक 12 मेले लगा चुके हैं और बिलासपुर में यह 13वां मेला है। रोजगार मेले के दौरान बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं के साथ निशुल्क कैरियर काऊंसलिंग की जाएगी और उनका उद्योगों में नौकरियों की संभावनाओं पर मार्ग दर्शन किया जाएगा।