सामाजिक संस्थाओं ने दून के पहाडी प्रभावित लोगों को बांटा राशन

सामाजिक संस्थाओं ने दून के पहाडी प्रभावित लोगों को बांटा राशन
पीजीआई लंगर कमेटी व सालासर धाम कमेटी ने भेजे दो टैंपो
बददी/सचिन बैंसल: दून विधानसभा के पहाडी क्षेत्र मेें आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए बददी बरोटीवाला के सामाजिक संगठन आगे आए हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं पीजीआई लंगर कमेटी बरोटीवाला व सालासर धाम सेवा समिति बददी की राहत राशन गाडियों को हिमालय जनकल्याण समिति नालागढ़ के अध्यक्ष रणेश राणा और सामाजिक कार्यकर्त्ता  पुनीत गुप्ता ने हरी झंडी देकर किया रवाना। हिमाचल प्रदेश में बारिश से हुई तबाही में दून के पहाडी क्षेत्रों की पंचायतों में इस बार बहुत से घर उझड गए व कई लग बेघर हो गए। ऐसे लोगो की मदद के लिए दून की मैदानी क्षेत्र के लोगो के समाजसेवियों ने हाथ बढाया है। जिसमे पीजीआई लंगर सेवा कमेटी बरोटीवाला व सालासर धाम सेवा समिति ने मिलकर एक संयुक्त सेवाकार्य करने का बीड़ा उठाया।

सालासर सेवा समिति सदस्य रामनिवास व हैप्पी गर्ग व पीजीआई लंगर सेवा कमेटी बरोटीवाला के सदस्य अनिल कुमार ने बताया की उन्होंने समाज के अन्य लोगों से इस सेवाकार्य के लिए आवाहन किया जिस पर लोगो ने खुलकर सहयोग किया और दोनों संस्थायों के प्रयास से 200 के करीब परिवारों के लिए राशन किटों का प्रबंध किया गया। दोनों संस्थाओं ने पहाड़ी क्षेत्र की पंचायतों कंडोल, सलगा, पटानाली, बरागु ,धार, सुकल, माजरा , व आसपास के क्षेत्र के लोगो को राहत सामग्री बांटी। अब दोनों संस्थाओं ने राहत गाडियों को झंडी देने के लिए एक ऐसे व्यक्तित्व का चुनाव किया जो समाज के लोगो के अधिकारों व सहयोग के लिए आवाज उठाते हो। इसपर दोनों समितियों ने रणेश राणा बददी व पुनीत गुप्ता बरोटीवाला के नाम पर सहमति बनी, दोनों शख्सियत समाज की भलाई में अग्रणी भूमिका निभाती है, वहीं राहत सामग्री की गाडियों को झंडी देते हुए हिमालय जनकल्याण समिति के संयोजक ने भी दोनों संस्थाओं के सदस्यों के सेवाकार्य की प्रशंसा की । उन्होंने दोनों  संस्थाओं के लोगों को भगवान से सच्चे सेवादार व मानव भलाई के लिए कार्य करने के फरिश्ते तक बताया। पुनीत गुप्ता ने पुत्र आरव गुप्ता का जन्मदिन होने पर हरी झंडी बेटे के हाथों दिलवाई और अपनी शुभकामनाएं दी। दोनों संस्थाओं ने पहाड़ी क्षेत्र की पंचायतों कंडोल, सलगा, पटानाली, बरागु, धार, सुकल, माजरा, व आसपास के क्षेत्र के लोगो को राहत सामग्री बांटी।