नगर निगम से किया आग्रह साई रोड व रिहायशी क्षेत्रों में न लगे रेहडी फहड़ी
प्रेस वार्ता में बोले श्रीराम सेना व लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी
सचिन बैंसल\बददी: बददी की सामाजिक संस्था श्रीराम सेना व औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ ने उद्योग विभाग बददी द्वारा इंडस्ट्रियल एरियों से अवैध कब्जों को हटाने का स्वागत किया है। उन्होने कहा कि जब उद्योग विभाग बददी ऐसे कामों में आगे आ रहा है तो दूसरे विभाग नगर निगम को भी उसी की तर्ज पर काम करना चाहिए। बददी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल, कार्यकारी सचिव डा संदीप कुमार सचदेवा व लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने कहा कि बददी को रेहडी फहडी का शहर नहीं बनाना है बल्कि हमने प्रशासनिक सहयोग से व आमजन के सहयोग से इसको समार्ट सिटी बनाना है।
उन्होने कहा कि बददी शहर में नगर निगम तह बाजारी का ठेका कर रहा है जो कि पूर्व में नगर पालिका बददी भी करती है। इसमें बुराई नहीं है लेकिन किसी भी कीमत पर साई रोड बददी व रिहायशी इलाकों में यह तह बाजारी लागू नहीं होनी चाहिए। राजेश जिंदल ने कहा कि हालांकि नगर निगम ने अपनी अधिसूचना में स्पष्ट किया है नए तहबाजारी के ठेके में साई रोड व आवासीय कालोनियां शामिल नहीं हैं जो कि स्वागत योग्य है। उन्होने कहा कि कुछ दिन बाद तह बाजारी की आड में लोग व्यस्त प्रतिबंधित मार्गों पर रेहडी फहडी लगा देते हैं जिससे शहर का स्वरुप बिगडता है वहीं जाम को बढ़ावा मिलता है।
रेहडी वालों के अलग स्थान हो चिन्हित-डा संदीप
श्रीराम सेना के डा संदीप सचदेवा ने कहा कि हम रेहडी फहडी के खिलाफ नहीं है लेकिन सरकार को इसके लिए अलग से स्थान चिन्हित करना चाहिए जो कि देश के बडे बडे शहरों में होता है। उन्होने कहा कि अगर हर नुक्कड चौराहे पर रेहडी होगी तो जाम लगना व गंदगी होना स्वाभाविक है।
रेहडी फहडी का शहर न बने बददी-पटियाल
लघु उद्यो संघ के हिमाचल इकाई के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने कहा कि हमारा मकसद है कि बददी धर्मशाला की तर्ज पर समार्ट सिटी बने लेकिन राजस्व जुटाने के लिए तह बाजारी के ठेकों से हमारा शहर रेहडी फहडी का शहर बनता जा रहा है। न प्रशासन को चिंता है न नगर निगम और न ही प्रदेश सरकार को चिंता है कि बददी शहर का सुधार कैसा हो। रेहडी फहडी आज बददी शहर के हर गली चौराहे पर विराजमान हो चुकी है और यहां के फुटपाथों पर भी अवैध रेहडियों का कब्जा हो चुका है और पैदल चलना भी मुश्किल है। लोगों को छोटी सी खरीददारी करने के लिए वाहन खडा करने के स्थान नहीं मिलता जब पार्किंग मे पूरी तरह से अवैध रेहडी फहडियों का कब्जा है और पुलिस प्रशासन सिर्फ वाहनों के चालान करते हैं जबकि यह सरेआम सडक पर खडे होते हैं इनके चालान कोई नहीं करता। वहीं श्रीराम सेना के आईटी सलाहकार अर्जुन ने बताया कि अब तक हमने 38 पत्र अलग अलग विभागो को लिखे लेकिन आज तक सरकार व प्रशासन ने हमारा किसी भी पत्र का जबाब नहीं दिया जिससे संवेदनशीलता का पता चलता है।
उद्योग विभाग का साथ देंगे-अशोक राणा
लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि झाडमाजरी उद्योग एरिया से उप निदेशक ने अवैध कब्जे हटाने का जो फरमान जारी किया है उसका लघु उद्योग संघ पूरी तरह समर्थन करता है। उन्होने का कि इंडस्ट्रियल एरिया में बडे बडे ट्रक व ट्राले आते हैं उनको पार्किंग नहीं मिलती है और उपर से झाडमाजरी में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
बददी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्रीराम सेना व लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी। बददी-2