ऊना/सुशील पंडित: ऊना ज़िला के बसदेहडा गांव की स्निग्धा भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर नीट परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्निग्धा का चयन डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नाहन (सिरमौर) में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए हुआ है।
स्निग्धा ने अपनी शुरुआती शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल, रक्कड़ से प्राप्त की और वहीं से मैट्रिक की परीक्षा उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने वशिष्ठ पब्लिक स्कूल, बहडाला से सीबीएसई बोर्ड की प्लस टू परीक्षा दी और 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने मेधावी होने का परिचय दिया। मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का संकल्प लेकर स्निग्धा ने पहली बार नीट परीक्षा दी और शानदार सफलता प्राप्त करते हुए एमबीबीएस के लिए चयनित हुईं।
अपनी सफलता का श्रेय स्निग्धा ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार, एडुपेस कोचिंग सेंटर के अनुभवी अध्यापकों तथा अपने माता-पिता डॉ. मीनू जोशी और डॉ. हितेश भारद्वाज को दिया है। स्निग्धा ने कहा कि डॉक्टर बनने की प्रेरणा उन्हें अपने दादा ओ.पी. रतन (पूर्व विधायक ऊना) और दादी सुषमा रतन से मिली है। दादा-दादी के मार्गदर्शन, आशीर्वाद और संबल ने उन्हें सदैव आगे बढ़ने की ऊर्जा दी। स्निग्धा भारद्वाज की इस उपलब्धि से परिवार, स्कूल प्रबंधन और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि स्निग्धा भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगी और ऊना का गौरव बढ़ाएँगी।