चंडीगढ़: शहर में से एक बार फिर स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। यह घटना आज सुबह लगभग 7 बजे सेक्टर-38C में हुई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला अपने घर के पास ही टहल रही थी। इस दौरान पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो स्नैचर वहां आए और महिला की चेन झपटकर वहां से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों स्नैचरों में से एक ने हेल्मेट पहना हुआ था। वहीं दूसरे ने अपना चेहरा ढका हुआ था जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना जैसे मिली सेक्टर-39 की थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज करके उन्होंने जांच शुरु कर दी है। पुलिस भी अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आस-पास के लोगों को कहना है कि इलाके में आए दिन स्नैचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं जिस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।