सिविल अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए किए पुख्ता प्रबंध
पठानकोटः भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश ने जहां लोगों को राहत दी है, वहीं जमीन के नीचे नमी बढ़ने से कई जहरीले जीव जैसे सर्प ऊपर आने लगे हैं, जिसके चलते जिले के सिविल अस्पताल में सर्पदंश के मामले सामने आने लगे हैं और अब तक जिले भर से सर्पदंश के 4 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मामले खेतों में काम करने वाले किसानों से जुड़े हैं जिसके चलते किसानों को डॉक्टर अधिक ध्यान देने की हिदायतें दे रहे हैं।
इस संबंध में एसएमओ सुनील चंद ने बताया कि सिविल अस्पताल में अब तक कुल 4 सांप काटने के मामले सामने आए हैं और उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को सांप काट ले, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे पीड़ित लोग जल्द से जल्द अपने सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां इस संबंध में उचित व्यवस्था की गई है और सिविल अस्पताल में सांप काटने का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क किया जाता है।