बठिंडा: बस स्टैंड पर खड़ी एक पीआरटीसी बस में उस समय हड़कंप मच गया जब बस के अंदर एक चार फुट लंबा सांप देखा गया। गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर की सतर्कता से यात्रियों का बड़ा नुकसान टल गया। घटना शुक्रवार को बठिंडा के बस स्टैंड पर उस समय हुई जब लुधियाना जाने वाली पीआरटीसी बस लुधियाना काउंटर पर खड़ी थी।
ड्राइवर ने जैसे ही बस को रवाना करने से पहले अंदर झांका, उसे सीटों के पास कुछ हलचल महसूस हुई। शक होने पर जब ध्यान से देखा गया तो बस के अंदर एक लंबा सांप नजर आया। ड्राइवर ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बस को चालू करने से मना कर दिया और यात्रियों को बस से नीचे उतरने को कहा। इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया।