पंचकूला: क्राइम ब्रांच 19 की टीम के द्वारा कोरियर के जरिए से नशीला पदार्थ समेत एक तस्कर गिरफ्तार किया है। चरस सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच 19 के इंचार्ज निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के द्वारा हिमाचल प्रदेश से अपने टैक्सी में नशीला पदार्थ चरस लेकर आया था।
आरोपी कोरियर के जरिए से 320 ग्राम चरस दस्तावेजों में छुपाकर मुंबई में भेज रहा था। कोरियर कंपनी के द्वारा स्कैन करने पर लिफाफा संदिग्ध मिला। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लिफाफा खोलकर देखा गया तो उसमें से 320 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह चरस सप्लाई जीरकपुर में टैक्सी चलाने वाले रवित बजाज नाम के युवक ने किया है। ऐसे में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी टैक्सी ड्राईवर है और उसकी दो टैक्सियां हैं। इसी दौरान वह हिमाचल प्रदेश से अपनी टैक्सी में चरस लेकर आया था। फिलहाल कोर्ट में पेश करके उसको 10 दिन का रिमांड पुलिस के द्वारा लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस कारोबार मे कब से संलिप्त है।