मोगा: युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने नाकेबंदी और गश्त के दौरान पुलिस ने एक तस्कर को 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गांव बासरके भैनी निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोगा पुलिस गश्त के दौरान एमपी बस्ती इलाके में थी, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सोनू नामक युवक बाइक पर सवार होकर मोगा शहर में नशा बेचने की लिए आ रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार संदिग्ध युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान सोनू के पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उसकी बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा सके।