बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में 30 दिसंबर को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty शुरुआती कारोबार में लाल रंग पर खुले। सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे करीब 150 अंक गिरकर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 26000 के नीचे करीब 25900 के आसपास के स्तर पर दिखा।
बैंक निफ्टी 29 अंक या 0.05% गिरकर 58,904 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर लाल निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 18 अंक या 0.03% गिरकर 59,983 पर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट है। निफ्टी के 50 में 38 शेयर्स नीचे कारोबार कर रहे हैं। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे हैं। मीडिया, रियल्टी और बैंकिंग में ज्यादा गिरावट है।
शुरुआती कारोबार में BEL, अदाणी पोर्ट्स, ICICI बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक जैसे शेयर हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में रहे, जिससे बाजार को कुछ हद तक सहारा मिला। वहीं, HDFC बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट देखने को मिली, जिसने सूचकांकों पर दबाव बनाए रखा।