बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में आज धीमी शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले। भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ धीमी गति से की। एनएसई निफ्टी 50 0.07% बढ़कर 24,894 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 76 अंक बढ़कर 81,350 पर खुला।
हालांकि, बैंक निफ्टी 94 अंक या 0.17% गिरकर 55,640 पर खुला। बेंचमार्क के अनुरूप, छोटे और मिडकैप शेयर धीमी गति से खुले। निफ्टी मिडकैप 7 अंक गिरकर 57,106 पर आ गया। शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 के बीच, इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में पावर ग्रिड कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, सिप्ला और अडानी पोर्ट्स और एसईजेड थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में अडानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी, ज़ोमैटो (एटरनल), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। दबाव में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, इंफोसिस और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख रहे।
Patel Retail IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

सुपर मार्केट चेन पटेल रिटेल लिमिटेड के आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है, जबकि 21 अगस्त तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। इस सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से कंपनी 243 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। वहीं, शेयरों के लिए 237-255 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। आज आईपीओ खुलने से पहले पटेल रिटेल लिमिटेड ने एंकर इन्वेस्टर्स से 43 करोड़ रुपये जुटाए। इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी और इसने अपना पहला स्टोर महाराष्ट्र के अंबरनाथ में खोला था। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें, तो यह अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।
दो हिस्सों में बंटा है इश्यू
पटेल रिटेल लिमिटेड आईपीओ दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 217 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 26 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 792-852 करोड़ रुपए रहनी की संभावना जताई जा रही है। निवेशकों इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 58 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा।