जालंधर (वरुण)। Science City की पार्किंग में खड़ी स्कोडा कार को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। जब यह घटना घटी उस समय गाड़ी में बच्चों सहित फैमिली सवार थी। इस दौरान कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन आग की लपटे देखकर गाड़ी में बैठी फैमिली के हाथ पाव फूल गए।
वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि आग पर काबू पाने में थोड़ी और देर हो जारी तो पार्किग में खड़ी अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ जाती और कोई बड़ी घटना घटित हो जाती। बताया जा रहा है कि साइंस सिटी की पार्किग में घटे इस हादसे के दौरान 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड का काई नामोनिशान तक नहीं था और न ही साइंस सिटी में कार्यात स्टाफ ने किसी फायर सेफ्टी यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की उल्टा लोगों ने ही साइंस सिटी में लगे यंत्रों के प्रयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
जानकारी देते हुए लखबीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गुलमोहर सिटी ने मीडिया को बताया कि वह अपनी फैमिली के साथ साइंस सिटी देखने गया था। करीब 5:00 बजे जब उसने फैमिली के साथ गाड़ी में बैठकर गाड़ी स्टार्ट की तो गाड़ी में भीषण आग लग गई। लखबीर ने साइंस सिटी की मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि साइंस सिटी के अंदर फायर यंत्र ना के बराबर हैं और काफी समय से एक्सपायरी हैं जिसके चलते आग पर काबू पाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।