जांच में हुए हैरान कर देने वाले खुलासे
पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-20 श्मशान घाट के सुनसान इलाके से बरामद युवती के कंकालनुमा शव की पहचान होने के बाद मामला अब एक सनसनीखेज हत्याकांड में तब्दील हो गया है। मृतका की पहचान पंजाब के कपूरथला जिले के मोहल्ला जट्टपुरा की रहने वाली माधरी उर्फ सिमरन के रूप में हुई है, जो पेशे से क्लब डांसर थी और पिछले करीब 4 साल से अपने लिव-इन पार्टनर इंद्र के साथ रह रही थी। पुलिस ने हत्या की आशंका के आधार पर केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि माधरी उर्फ सिमरन अक्टूबर 2025 में काम की तलाश में अपने लिव-इन पार्टनर इंद्र के साथ मोहाली के वीआईपी रोड स्थित जीरकपुर इलाके में रहने लगी थी। माधरी को दोस्तों के जरिए जीरकपुर
और आसपास के क्लबों में डांस का काम मिल गया था। इंद्र अक्सर उसके साथ ही क्लबों में जाता था। पुलिस के मुताबिक, दोनों लंबे समय से नशे के आदी थे और जो भी कमाई होती थी, उसका बड़ा हिस्सा नशे पर खर्च हो जाता था। इस वजह से दोनों के अपने-अपने परिवारों से संबंध लगभग खत्म हो चुके थे।
मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि माधरी 13 नवंबर की रात घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बावजूद उसके लिव-इन पार्टनर इंद्र ने न तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और न ही पुलिस को सूचना दी। करीब 17 दिन बाद, 30 दिसंबर को पंचकूला पुलिस को सेक्टर-20 श्मशान घाट के पास एक सुनसान इलाके से कंकालनुमा शव मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि शुरुआती तौर पर उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया।
इस तरह हुई थी पहचान
शव की पहचान में सबसे अहम सुराग मृतका के हाथ पर लिखा “आई लव इंद्र” साबित हुआ। इसके अलावा शव पर मिली एक जैकेट भी पहचान की कड़ी बनी। जीरकपुर के स्वास्तिक विहार निवासी विक्की ने पुलिस को बताया कि यह जैकेट उसने कुछ समय पहले माधरी को गिफ्ट की थी। इन्हीं आधारों पर विक्की ने शव की पहचान माधरी उर्फ सिमरन के रूप में की। विक्की, इंद्र का दोस्त बताया जा रहा है।
पुलिस को हत्या की आशंका, जांच जारी
पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान एक और अहम खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, माधरी अक्सर ग्राहकों से कैश न होने की स्थिति में ऑनलाइन पेमेंट अपने मोबाइल नंबर पर मंगवा लेती थी। 13 नवंबर की रात को भी उसके अकाउंट में 450 रुपए की एक पेमेंट आई थी। अगले दिन जब विक्की ने उस नंबर पर कॉल कर माधरी के बारे में पूछा तो सामने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि उसने माधरी को पटियाला रोड पर छोड़ दिया था। हालांकि यह पेमेंट किस काम के लिए की गई थी और उस रात माधरी किसके साथ थी, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस अब उस शख्स की पहचान करने में जुटी है, जिसने आखिरी बार माधरी को पेमेंट की थी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस पेमेंट से मामले की कड़ी जुड़ सकती है और हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने आ सकती है। इसके साथ ही पुलिस की नजर माधरी के लिव-इन पार्टनर इंद्र पर भी है, जो उसके लापता होने के बाद से ही संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। चूंकि मृतका पंजाब की रहने वाली थी और आखिरी बार जीरकपुर इलाके में देखी गई थी, इसलिए पंचकूला पुलिस ने पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन, बैंक ट्रांजैक्शन और क्लबों से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या की वारदात कहां हुई और शव को पंचकूला के श्मशान घाट इलाके में क्यों फेंका गया।
वहीं, सेक्टर-20 थाना प्रभारी एसएचओ सोमबीर ढाका ने बताया कि मृतका की पहचान उसके हाथ पर लिखे नाम और जैकेट के आधार पर हुई है। मृतका के दोस्त विक्की की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।