उदयपुरः एक क्लब के बाहर 6 दोस्तों को बाउंसरों द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर भुवाणा के मानसरोवर निवासी कमलेश पालीवाल ने इस घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि दिल्ली से आए उनके दोस्त मोहित, मिलन, विकास, मोनू और रोहित के साथ वे रात करीब 11 बजे भुवाणा स्थित आरडीएक्स बार में गए थे।
कमलेश पालीवाल के अनुसार, रात 2:30 बजे वे लिफ्ट के जरिए बार से बाहर आ रहे थे। तभी बार स्टाफ का एक परिचित युवक हाथ में बीयर लेकर लिफ्ट में घुसने लगा। उन्होंने उसे अंदर आने से रोक दिया। इसके बाद जब वे नीचे पहुंचे तो बार मैनेजर मुकेश सिंह, धर्मेन्द्र समेत 10 बाउंसरों ने उन पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बार को रात 11 बजे के बाद संचालन की अनुमति नहीं है, इसलिए बार मालिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है।