ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव जखेडा में एसआईयू टीम ने 1 किलो 724 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त बरामद किया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात के समय एएसआई कमल देव अधिकारी एसआईयू ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिव कुमार (48)निवासी जखेडा जिला ऊना के मकान की तलाशी के दौरान 1 किलो 724 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त बरामद किया। वहीं इस सन्दर्भ में पुलिस ने शिव कुमार के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।