चंडीगढ़ः गुरु ग्रंथ साहिब के लापता 328 पावन स्वरूपों के मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। जांच दल के उच्च अधिकारियों ने इस सिलसिले में चंडीगढ़ स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के दफ्तर पहुंचकर जांच की। इस दौरान आईए इंचार्ज गिप्पी बाजवा, डीएसपी राजेश कुमार और एसपी गुरबंस सिंह बैंस की अगुवाई में टीम मौके पर मौजूद है।
टीम ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चंडीगढ़ स्थित सभी दफ्तरों में प्रधान के कमरे तक पहुंचकर वहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस दौरान बाहर गार्ड तैनात करके किसी को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है। वहीं मामले की जांच कर रहे एसपी गुरबंस सिंह बैंस ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि अकाल तख्त की ओर से मामले में सहयोग का भरोसा दिया गया है।
उन्होंने रिकॉर्ड की मांग के लिए चंडीगढ़ स्थित एसजीपीसी के सभी दफ्तरों का रुख किया, जहां उनकी मुलाकात सचिव सुखमिंदर सिंह से हुई। टीम ने अपनी तरफ से एक लिखित पत्र भी दिया है। जिसमें उन्होंने उस समय के रिकॉर्ड व दस्तावेजों की मांग की है और सचिव ने भरोसा दिलाया है कि जो रिकॉर्ड चाहिए वह जल्द ही मुहैया करवा दिया जाएगा।