पंचकूलाः पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में जांच की रफ्तार तेज हो गई है। इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने आज अहम कदम उठाते हुए 9 सुरक्षा कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया, जो घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात थे। ये सभी पंजाब पुलिस के कर्मचारी हैं।
एसआईटी प्रमुख विक्रम नेहरा ने बातचीत में बताया कि पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों में मृतक के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी शामिल हैं। इसके अलावा, घर में काम करने वाले अन्य 7 लोगों को भी जांच में शामिल किया जा रहा है। नेहरा ने बताया कि SIT यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना वाले दिन घर में कौन-कौन लोग मौजूद थे और मृतक के संपर्क में कौन-कौन था। उन्होंने कहा, हम उन सभी लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जो अकिल अख्तर के आसपास मौजूद थे या परिवार के नज़दीक थे। उनके बयानों से घटना की कड़ियां जोड़ने में मदद मिलेगी।
एसआईटी हेड ने यह भी खुलासा किया कि मृतक अकील अख्तर का मोबाइल फोन अब तक नहीं मिला है। मोबाइल मिलने के बाद उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिससे इस मामले में कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है। विक्रम नेहरा ने आगे बताया कि जांच टीम ने सीन ऑफ क्राइम से कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा, घटनास्थल से कुछ ऐसी चीजें मिली हैं जो संदिग्ध लग रही हैं। फिलहाल उन्हें फोरेंसिक लैब भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, तो एसआईटी हेड ने कहा कि अभी शुरुआती जांच जारी है और टीम सबूत इकट्ठा करने में लगी है। उन्होंने स्पष्ट किया, जैसे ही हमें लगेगा कि उनकी पूछताछ जरूरी है, उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, SIT अब तक कई पहलुओं पर काम कर रही है, जिसमें मृतक की मानसिक स्थिति, घटना के दिन की गतिविधियां, और परिवार के सदस्यों से बातचीत जैसी बातें शामिल हैं। फिलहाल SIT इस मामले को संदेहास्पद मृत्यु के तौर पर जांच रही है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों के सामने आने के बाद ही अगला कदम तय किया जाएगा।